इंसान अकेलेपन का नहीं !! किसी के साथ का शिकार बनता है !!
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है !!
बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है !!
Learn more
मैं कभी अकेला नहीं हूँ !!
मेरे साथ मेरा अकेलापन जो है !!
बहुत कम लोग हैं जो मेरे दिल को भाते हैं !!
और उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते हैं !!
Learn more
आज जो अकेलेपन का एहसास हुआ है !!
खुद को तो बस संभाल नहीं पाया अपने आसुओं को !!
मैंने कब कहा तुमसे की कीमत समझो मेरी !!
अगर बिकना ही होता तो हम यूँ तन्हा न होते !!
Learn more
बहुत सी हसरतों का रोज़ क़तल करता हूँ !!
दो वक़्त की रोटी ने मुझे एक गुनाहगार बना दिया !!
क्या बात है तुम बहुत चुपचाप बैठे हो !!
दिल में कुछ है या दिल खो बैठे हो !!
Learn more
सीमा तक सब कुछ अच्छा लगता है !!
लेकिन तुम बहुत अच्छे लग रहे हो !!
इश्क़ की बेड़ी है चाहत की जंजीर है !!
में तुम्हे चाहता हूँ आगे मेरी तकदीर हैं !!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया !!
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!
Learn more