सूख गई जो डाली उसपर फूल नहीं खिलते !! इस दुनिया की रीत यही है जिसे चाहो वहीं नहीं मिलते !!
जो तुमसे मोहब्बत करें उसे कभी रोने मत देना !! लड़ाई-झगड़े कितने भी हो उसे खोने मत देना !!
तुम मुझे हँसी-हँसी में खो तो दोगे !! पर याद रखना फिर आंसुओं में ढूंढोगे !!
इस दिल में इश्क़ की आहट न होगी !! रो लिया बहुत अब जिन्दगी में राहत होगी !!
ना जाने क्यों तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है !! मैं रो पड़ता हूँ जब गुजरा जमाना याद आता हैं !!
दर्द है दिल में पर एहसास नहीं होता !! रोता है दिल जब वो पास नहीं होता !!
मोहब्बत है हमें उनसे इसलिए खामोश रह जाते हैं !! वरना थोड़े बहुत सवाल जवाब हमें भी आते हैं !!
अब से हर पल को एक नई रंगत से भरा करूँगा मैं !! हर मौसम में एक दर्द को हँस के रुसवा करूँगा मैं !!
मोहब्बत उनकी शायद बट गयी है !! उनकी नजर मुझसे थोड़ी हट गयी है !!
तुझे याद कर लू तो मिल जाता है दिल को सुकून !! इस दिल के दर्द का इलाज कितना सस्ता है !!