इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है !! झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है !!

जमाने भर में मिलते है आशिक कई !! मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता !!

दिल एक है जान एक है हमारी !! हिंदुस्तान हमारा है ये शान है हमारी !!

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है !! हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी है !!

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा !! हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा !!

जिक्र अगर हीरो का होगा !! तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा !!

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम यह बलिदान तुम्हारा है !! हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है !!

अनेकता में एकता.ही हमारी शान है !! इसीलिए.मेरा भारत महान है !!

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है !! देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है !!

वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे !! मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा !!