ना चाहिए पैसा ना चाहिए कार बस मुझे तो !! चाहिए पूरी उम्र के लिए सिर्फ तेरा साथ !!
आज नहीं तो कल वो दिन ज़रूर आएगा जब !! आपको भी हमसे सच्चा प्यार होगा !!
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है !! मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है !!
बहुत दर्द होता है यह सोच कर की मुझे ऐसा !!
क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया !!
Learn more
मैं इश्क हूँ, मेरा जहान हो तुम मैं तब तक हूँ !! जब तक मेरे साथ तुम हो !!
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है !!
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है !!
बहुत दर्द होता है यह सोच कर की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया !!
ना चाहिए पैसा ना चाहिए कार बस मुझे तो !! चाहिए पूरी उम्र के लिए सिर्फ तेरा साथ !!
Learn more
आज नहीं तो कल वो दिन ज़रूर आएगा जब !! आपको भी हमसे सच्चा प्यार होगा !!
मोहब्बत भी शरारत भी सराफत भी इबादत भी !! बहुत कुछ करके देखा फिर भी हम तेरे हो न पाए !!
ये ना पूछ के शिकायेतें कितनी है तुम से !! तो बता तेरा कोई और सितम बाकी तो नही !!
Learn more