अच्छे इन्सान में एक बुरी बात होती है !! वो सबको अच्छा समझ लेता है !!
सबूतों की ज़रुरत पड़ रही है !! यकीनन दूरियां अब बढ़ रही है !!
Learn more
जो कभी लिपट जाती थी मुझसे बादलों के गरज़ने पर !! आज वो बादलों से भी ज्यादा गरजती है मुझपर !!
जहाँ रहेगा वहाँ रौशनी लुटाएगा !! किसी चिराग़ का अपना मकान नहीं होता !!
Learn more
हसरतें आज भी खत लिखती हैं मुझे !! पर मैं अब पुराने पते पर नहीं रहता !!
कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म !! मैं किसी का बुरा ना करुँ ये मेरा धर्म !!
Learn more
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ !! राख के नीचे अकसर आग दबी होती है !!
इलायची के दानों सा है मुकद्दर मेरा !! महक उतनी ही बिखरी जितने पिस्ते गए !!
Learn more
ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से !! बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए !!
सामने जो है ,उसे लोग बुरा कहता है !! और जो दिखाई नहीं देता लोग उसे खुदा कहता हैं !!
Learn more
खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे !! दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे !!
Learn more