जहर पीने से कहाँ मौत आती है !! मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए !!

Tooltip

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है !! आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है !!

Tooltip

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती !! मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना !!

Tooltip

तू बदनाम न हो जाए इस लिए जी रहा हूँ मैं !! वरना मरने का इरादा तो रोज ही होता है !!

Tooltip

मौत तेरा डर नहीं मुझको !! क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको !!

Tooltip

बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं !! जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी !!

Tooltip

ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है !! मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं !!

Tooltip

सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है !! अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता !!

Tooltip

जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो !! हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो !!

Tooltip

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं !! मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता !!

Tooltip

कमाल है न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा है !!

Tooltip

मार डालेगी मुझे ये खुशबयानी आपकी !! मौत भी आएगी मुझको तो जबानी आपकी !!

Tooltip

तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने !! कफ़न में हम भी अजीज़ों से मुँह छुपा के चले !!