आज भी हर समस्या का !! अंतिम हल माफ़ी ही है !! 

मौत सबको आती है !! पर जीना सबको नहीं आता !! 

कुछ तुम्हारी निगाह कातिल थी !! कुछ मुझे खराब होना था !! 

हमें बुरा न समझो जनाब !! हम दर्द लिखते है देते नहीं !! 

दुनिया में ऐसी कोई मुसीबत नहीं !! जो आपके मन से ज्यादा शक्तिशाली हो !! 

रिश्ते शब्दों के मोहताज़ नहीं होने चाहिए !! अगर एक खामोश है तो दुसरे को आवाज़ देनी चाहिए !! 

हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए !! गलती चाहे किसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है !! 

जो इंसान सबको ख़ुशी देता हो वो !! कभी कभी खुद ख़ुशी की वजह ढूँढता है !! 

जो मन की तकलीफों को नहीं बता पाता !! उसे ही क्रोध सबसे अधिक आता है !! 

सच बोलने से रिश्ते टूटते हैं !! और झूठ बोलने से मैं खुद !! 

अच्छे इन्सान में एक बुरी बात होती है !! वो सबको अच्छा समझ लेता है !!