मासूम निगाहों को मुस्कुराते देखा है !! मैंने अपनी मोहब्बत को दिल में छुपाते देखा है !! 

एकांत में कठिन परिश्रम करो !! तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी !!

आप ही मेरी सुबह हो !! और आप ही मेरी शाम हो !! 

जो गिरने से डरता है !! वह कभी उड़ान नहीं भर सकते !!

खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते !! लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते है !!

गुस्सा बहुत ही चतुर होता है !! अक्सर अपने से कमज़ोर व्यक्ति पर ही निकलता है !!

मुशीबत सबपे आती है !! कोई बिखर जाता है कोई निखर जाता है !! 

जरा इस सुबह की रौनक तो देखो !! उसकी दिल मे बसी तस्वीर को तो देखो !!

आज फिर सुबह खिलखिलाई है !! हुआ है फिर एक नया सवेरा !! 

सबसे खूबसूरत हो दिन तुम्हारा !! सिर्फ यही तो चाहता है दिल हमारा !!

हर सुबह तेरा उजला सवेरा हो !! खुदा करे सदा तेरी ज़िन्दगी में खुशियों का बसेरा हो !!