तेरी मोहब्बत से लेकर,तेरे अलविदा कहने तक !! सिर्फ तुझ को चाहा है, तुझसे कुछ नहीं चाहा !!

Tooltip

कौन चाहता है, तुम्हें अलविदा कहना !! ये वक्त है, जो इंसान को मजबूर कर देता है !!

Tooltip

रुक सी गयी है ज़िन्दगी आज भी वही !! जिस मोड़ पर तु ने अलविदा कहा था !!

Tooltip

मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें !! वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है !!

Tooltip

अलविदा कहते डर लगता है !! मन क्यूँ दीवाना सा लगता है !!

Tooltip

वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी !! उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं !!

Tooltip

कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर !! कहा जब अलविदा उसने पलट कर !!

Tooltip

वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए !! हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया !!

Tooltip

अलविदा कह गया सबसे फिर बिता कल !! नई उम्मीद की तलाश में होने लगी हलचल !!

Tooltip

घर में रहा था कौन कि रुख़्सत करे हमें !! चौखट को अलविदा कहा और चल पड़े !!

Tooltip

उसे अलविदा कह कर मैं खुश था क्यूंकि !! वो मुझे अलविदा कह कर नाखुश नहीं थी !!

Tooltip

छोड़ आए हम उसे अलविदा कह कर !! ये दिल बस तुझ पर ही फ़िदा रहेगा ये कह कर !!

Tooltip

अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी !! वो मुस्कुराते हुए बोले जुदाई काफी नहीं क्या !!