
खेलने का बहुत शौक है !!
पर किसी के दिल से नहीं खेलता हूँ !!
अगर हमसे मिलना है तो ज्यादा गहरे पानी में आना !!
बेशकीमती खजाने कभी किनारे पर नही मिला करते !!
माना की मै बुरा हूँ लेकिन !!
मुझे बुरा बनाने में हाथ अच्छे लोगो का ही है !!
गधे हुक्म का इंतज़ार करते हैं !!
शेर सिचुएशन के हिसाब से काम करता हैं !!
शीशे की तरह आर पार हूँ !!
फिर भी बहुत की समझ से बाहर हूँ !!

मैं कभी किसी से होता नहीं हूँ नाराज़ !!
बस सिर्फ उसे कर देता हूँ नजर अंदाज !!
आदत हमारी खराब नहीं !!
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं !!
स्टेटस तो हर कोई लिख लेता हैं हम तो !!
बादशाह हैं attitude से भरा डायलॉग लिखते हैं !!
तुम सवाल हम जवाब, तुम ईंट तो हम पत्थर !!
करवट लेना भूल जायेंगे वो लोग !!
जो हमें अकेला समझ रहे है !!
Status ऐसा हो कि आग लग जाये Status World में !!
हमारी छोड़ो हम तो खुद ही आग हैं दुनिया में !!
शिकार तो सभी करते हैं लेकिन !!
नवाबों से बेहतर शिकार कोई नहीं करता !!
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं !!
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं !!
जब मुझे ठोकर लगती हैं तब भी लोग मुझसे जलते हैं !!
कहते हैं ये शख्स तो तज़ुर्बे में भी आगे निकल गया !!
मैं सबको यूँ जलाने आया हूँ !!
तू सिर्फ मेरी हैं ये बताने आया हूँ !!
इसे भी पढ़े:-
Leave a Reply