251+🧑‍🤝‍🧑 Best Bhai Behan Shayari in Hindi with Images | भाई बहन पर बेहतरीन शायरी

बहन भाई की शायरी हिंदी में

बहने होती है प्यारी बातें करती है निराली !!
खुशियां देती है बहुत सारी !!

अपनी दुओं में जो उसका ज़िकर करता है !!
वो भाई है जो खुद से पहले बहन की फ़िकर करता है !!

राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर !!
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर !!

वो हर बार रिश्ता मजबूत कर जाता है !!
वो मुझे मेरे नाम से नही बहन कह कर बुलाता है !!

अपनी दुआओं में जी उसका जिकर करता है !!
वो भाई है जो खुद से पहले बहन की फिकर करता है !!

मेरी छोटी से लेके बड़ी हर इच्छा की पूर्ति की तूने !!
हर मुश्किल दौर में भाई साथ रहे तुम मेरे हमेशा !!

भाई की मौजूदगी बिलकुल सूरज की तरह होती है !!
गर्म जरूर होता है पर न हो तो अंधेरा छा जाता है !!

सुख में सौ मिले दुःख में मिले न एक !!
साथ कष्ट में जो रहे भाई वही है नेक !!

जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है !!
जब भाई कह देता है की तू डर मत मै हूँ ना !!

जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है !!
जब भाई कह देता है की तू डर मत मै हूँ ना !!

बहनों से ही घर की रौनक भाई से घर की शान !!
इन के बिना घर आंगन सुना ये दोनों ही घर की आन !!

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिंदगी हो तेरी !!
किसी की नजर ना लग दुनिया की हर खुशी हो तेरी !!

जीने की नई अदा दी है खुश रहने की उसने दुआ दी है !!
ऐ खुदा मेरी बहन को सलामत रखना !!
जिसने अपने दिल में मुझे जगह दी है !!

आज दिन बहुत खास हैं बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है !!

कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाई अपनी बहन के !!
साथ पूरी जिंदगी कितना लड़ता है !!
हर भाई अपनी बहन की बिदाई पर सबसे ज्यादा रोता है !!

इसे भी पढ़े:- 2 Line Gulzar Shayari

4.9/5 - (124 votes)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*