251+🧑‍🤝‍🧑 Best Bhai Behan Shayari in Hindi with Images | भाई बहन पर बेहतरीन शायरी

भाई बहिन शायरी

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए !!
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए !!

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं !!
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं !!

घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों !!
हर घर में एक हिटलर बहन तो ज़रूर होती है !!

भाई और बहन के दरमियाँ अगर लडाई न हो तो !!
ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है !!

मुझे अपने भाई पर है विश्वास, आस्था !!
इसलिए मुझे हर कदम पर मिलता है सही रास्ता !!

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है !!
वो किसी और को तंग करने में नहीं !!

भाई एक सपना है जो समय के साथ !!
सच्चा और मजबूत होता है !!

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो !!
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको !!

कितना प्यारा कितना सुन्दर ये सारा बर्ह्माण्ड है !!
इस बर्ह्माण्ड में सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है !!

अपने भाई पर रख पूरा विश्वास भगवान और खुदा पर आस्था !!
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल लेंगे कोई आसान रास्ता !!

ना कभी गिला ना कभी शिकवा करता हूँ !!
तु सलामात रहे छोटे बस खुदा से यही दुआ करता हूँ !!

कच्चे धागे का है बंधन भैया मांगती हु एक बचन भैया !!
इस जनम ही नहीं मुझे मिलना तुम हर जनम भैया !!

भाई के लिए मांगती हूँ दुआ में हर शाम सवेरे !!
मेरी सारी खुशियां उसकी और सारे गम मेरे !!

बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता !!
जब तक बहन अपने उधार दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले !!

मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं कभी मुझसे झगड़ती हैं !!
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है !!

साथ पले और साथ बढ़े हैं खूब मिला बचपन में प्यार !!
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार !!

इसे भी पढ़े:- Boys Attitude Shayari in Hindi

4.9/5 - (124 votes)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*