Bhai behan ka photo
दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो !!
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको !!
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा !!
मैं अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं !!
कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको !!
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको !!
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें !!
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें !!
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे !!
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे !!
वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना !!
एक बहन का छोटा भाई होना !!
सबसे प्यारी Feeling है !!
मेरे बुरे हालात से लड़ने के लिए !!
मेरे पास मेरा भाई है ना !!
भाई छोटा हो या बड़ा !!
बहन की केयर जरूर करता है !!
भाई-बहन के दरमिया लड़ाई !!
ना हो तो ज़िन्दगी अधूरी लगती है !!
मेरी बहन है मेरी शान !!
इस पर सब कुछ कुर्बान !!
बहन को वो भी पता होता है !!
जो हम उनसे Share नहीं करते !!
बहन टीचर भी होती है !!
और दोस्त भी !!
तुम बहुत प्यारे हो !!
इसलिए तो भाई हमारे हो !!
मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है !!
तो बड़ी बहन होती है !!
इसे भी पढ़े:- Hindi Captions for Instagram
Leave a Reply