Bhai bahan ki shayari
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी !!
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी !!

माता-पिता के बाद !!
बहनें दूसरी ईश्वरीय कृपा है !!

बहनें होने का मतलब है कि !!
आपके पास हमेशा एक बैकअप है !!

भाई बहन की शान होती हैं !!
और बहन भाई की जान होती हैं !!

भाई बहनों की शान होती है !!
और बहन भाइयों की जान होती है !!

फूलो का तारों का सबका कहना है !!
एक हज़ारो में मेरी बहना है !!

घर भी महक उठता है !!
जब बहन मुस्कुराती है !!

भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को !!
मगर बहनों के जान होते भाई !!

फूलो का तारों का सबका कहना है !!
एक हज़ारो में मेरी बहना है !!

प्यार में यह भी जरूरी हैं !!
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं !!

भाई जितना भी तंग करे बहनो को !!
मगर बहनो की जान होते है भाई !!

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो !!
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको !!

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं !!
खुद रो कर भी तुझको हंसाऊँगा मैं !!

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना !!
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना !!

जब भी तू रूठे तो मनाना अच्छा लगता है !!
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है !!

इसे भी पढ़े:- Gangster Shayari in Hindi
Leave a Reply