251+🧑‍🤝‍🧑 Best Bhai Behan Shayari in Hindi with Images | भाई बहन पर बेहतरीन शायरी

bhai बहन shayari dp

भाई बहन कितना भी क्यु ना !!
लड़े पर एक दुजे के बिना रह नही पाते है !!
एक बहन के लिए भाई बहुत important होती है !!
भाई अपना हो या मुबोला रिश्ता बहुत प्यारा होता है !!

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा !!
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !!

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे !!
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन !!
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे !!

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, !!
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू, !!
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है !!
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू !!

लड़ते भी है हम, झगड़ते भी है हम रूठते भी है हम !!
एक दूसरे को मनाते भी है हम !!
करते रहते है एक दूसरे की शिकायते !!
बस यूंही चलती रहती हैं ये नोक झोंक !!

आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि आज फिर मुझे इस !!
फैमिली में एक बहन ने मुझे भाई का दर्जा दिया !!
और मैं बेहद खुश हूं !!
और मैं उस फर्ज को तहे दिल से और एक !!
इमानदारी से बगैर कुछ स्वार्थ के उसे निभाऊंगा !!

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, !!
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू, !!
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है !!
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू !!

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!
जिस पर खुशियों का पहरा है !!
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है !!

मांगी थी दुआ हमने रब से !!
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा !!
सम्भालो ये अनमोल है सबसे !!

आज दिन बहुत खास हैं !!
बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं !!

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा !!
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !!

रुलाना हर किसी को आता है !!
मना भी हर कोई लेता है !!
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई !!
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन !!

कभी माँ-बाप की याद आये !!
तो बहन-भाई मिलकर बैठा करो !!
किसी के चेहरे पर माँ मुस्कुराती नज़र आएगी !!
तो किसी के लहज़े पर बाप !!

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके !!
सर पर भाई का हाथ होता हैं !!
चाहे कुछ भी हालात हो !!
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है !!

7 साल के भाई से ५ साल की बहन पूछती है !!
प्यार क्या होता है !!
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया और कहा !!
तुम हर रोज़ मेरे बैग में से चॉकलेट खा जाती हो !!
लेकिन में फिर भी वही रखता हूँ यह प्यार है !!

इसे भी पढ़े:- Gadgets Safar

4.9/5 - (124 votes)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*