भाई बहन लव शायरी
अक्सर याद आ जाता है वो बीता हुआ लम्हा !!
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!
जिस पर खुशियों का पहरा है !!
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है !!
केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा होता है !!
जो पिता की तरह दन्त सकता है !!
माँ की तरह दुलार कर सकता है !!
दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है !!
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा !!
तब इस बात से जरुर घबराया होगा !!
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का तब !!
उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा !!
तुम्हे देख इस भाई की सांसे चलती है !!
हर समय हम दोनो की बाते चलती है !!
सब न्योछावर मेरा तुम्हारी एक हंसी पर !!
तुम्हारे मुस्कराने से दिन ओर राते चलती है !!
खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें !!
जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं !!
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं !!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना !!
तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं !!
प्रेम से जो देती है वो बहन है !!
लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है !!
पूछ कर जो देता है वो पिता है !!
बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है !!
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना !!
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा !!
तब इस बात से जरुर घबराया होगा !!
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का !!
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा !!
अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा !!
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में !!
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में !!
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में !!
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में !!
मांगी थी दुआ मेने खुदा से !!
देना मुझे प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन !!
और कहा ल संभल ले ये है करोड़ो में एक !!
अपने भाई पर रख पूरा विश्वास !!
भगवान् और खुदा पर आस्था !!
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल !!
लेंगे कोई आसान रास्ता !!
बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार !!
नहीं माँगती बड़े उपहार !!
रिश्ता बने रहे सदियों तक !!
मिले भाई को खुशियां हज़ार !!
भाई और बहन के प्यार में बस !!
इतना अंतर है कि रुला कर जो मना ले !!
वो भाई है और रुला कर खुद !!
रो पड़े वो है बहन !!
इसे भी पढ़े:- Instagram Attitude Shayari
Leave a Reply