
उम्मीदों के दामन में जिस आज़ादी को पाया था !!
सलामत रखना उसे इसे बड़ी मुश्किल से पाया था !!

ना कोई हिंदू ना मुलसमान ना सिख ना ईसाई था !!
वो वीर सिपाही हिन्दुस्तान का आपस में भाई था !!

क्या जवानी क्या बुढ़ापा सब आज़ादी का दीवाना था !!
हर जिगर में जोश था आँखों का एक खवाब था !!

बहन ने भाई की कलाई पर बाँध राखी आज़ादी थी माँगी !!
माँ ने दूजी माँ का कर्ज़ चुकाने का वादा लिया था !!

अफ़सोस होता है आज वतन की हालत देख कर !!
क्या इसी दिन के खातिर शहीदों ने खून क़ुरबान किया था !!

जिक्र अगर हीरो का होगा !!
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा !!

अजल से वे डरें जीने को जो अच्छा समझते हैं !!
मियाँ हम चार दिन की जिन्दगी को क्या समझते हैं !!

कुछ कर गुजरने की अगर तमन्ना उठती हो दिल में !!
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में !!

हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के !!
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के !!

ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी !!
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही !!

इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है !!
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है !!

जमाने भर में मिलते है आशिक कई !!
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता !!

दिल एक है जान एक है हमारी !!
हिंदुस्तान हमारा है ये शान है हमारी !!

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है !!
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी है !!

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा !!
हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा !!

इसे पढ़े:-
Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में
Leave a Reply